Motivation shayari for sad shayari
यहाँ पर पढ़िए इश्क़, प्यार, मोहब्बत, और ज़िन्दगी से जुड़ी बहुत ही सैड शायरी हिंदी में और महसूस कीजिए उस बेहद ही ख़ास दर्द को, जो हमें किसी से प्यार करने पर या जिंदगी में आने वाली कई प्रकार की तकलीफों से होता है।
इश्क़ खुदकुशी का धंधा है,
“अपनी ही लाश अपना ही कंधा है”
….
तुझसे बिछड़ने के बाद खुद को यही सिखाया हमने
हाथ तो मिलाया सबसे पर कभी दिल नही मिलाया हमने
….
मैंने तेरे बाद किसी के साथ जुड़कर नही देखा
मैने तेरी राह तो देखी पर तूने मुड़कर नही देखा
….
जख्म तो आज भी ताज़ा हैं पर वो निशान चला गया
मोहब्बत तो आज भी बेपनाह है पर वो इंसान चला गया
….
इश्क़ के सपनो का, वो हर मीठा लम्हा गुजर गया,
तेरा प्यार “झूठा” था, वादे करके “मुकर” गया…
….
शिकवा करूं भी तो करूं किस से,
दर्द भी मेरा, और दर्द देने वाला भी मेरा।
….
मन्नते और मिन्नते कुछ काम नही आता,
चले ही जाते हैं वो जिन्हे जाना होता है।
….
इस छोटे से दिल में, किस-किस को जगह दूं मैं,
गम रहे…दम रहे…फरियाद रहे…या तेरी याद..!!
….
गम मिला तो रो ना सके
खुशी मिली तो मुस्कुरा ना सके
मेरी जिंदगी भी क्या जिंदगी है
जिसे चाहा उसे पा ना सके।
Very nice shayari vidios
जवाब देंहटाएं❤️❤️❤️❤️💔💔💔💔❤️💘💘💋💋
जवाब देंहटाएं